आज शाम गढ़ी रामपुर (मुंगेर) में शाम-ए-ग़ज़ल
आज शाम गढ़ी रामपुर (मुंगेर) में शाम-ए-ग़ज़ल हुआ। ये कार्यक्रम पूर्व नियोजित नहीं था। एकाएक बन गया। खुशी की बात है कि तबला पर मेरे साथ "निशांत" जी ने बहुत हीं सुंदर तरीके से संगत किया। ये मेरे पूज्य गुरुदेव "श्री फ़नीभूषण महाराज" के छोट लड़के हैं। मैं आपसबों से निवेदन करूँगा की आप सभी निशांत जी को भरपूर आशीर्वाद दें जिससे कि ये अपने पिताजी के पदचिन्हों पर चल कर अपने परिवार, समाज और देश का नाम रौशन करे।।
धीरजकांत, धीरजकांत सिंगर, धीरजकांत गायक, गायक धीरजकांत, Dhirajkant, Singer Dhirajkant, Dhirajkant Singer
Comments
Post a Comment